Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने प्रतिभाशाली लड़कियों को दिए प्रशस्ति पत्र,महिला एवं बाल विकास विभाग ने भिड़ा में आयोजित किया जागरुकता शिविर

 हमीरपुर / 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हमीरपुर 11 फरवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने वीरवार को आंगनबाड़ी केंद्र भिड़ा में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


 इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के सही पोषण, सशक्तिकरण तथा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कई योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए हैं। महिलाओं को इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि अनीमिया और कुपोषण की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए देश भर में पोषण अभियान चलाया गया है। इस अभियान में छोटे बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और 49 वर्ष तक की सभी महिलाओं के सही पोषण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि संतुलित आहार हमें स्वस्थ बनाता है और कई बीमारियों से भी बचाता है। हमारे भोजन में सभी आवश्यक पोषक तत्वों का समावेश होना चाहिए।


   इस अवसर पर उपायुक्त ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 3 लड़कियों को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज प्रदान किए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली युवतियों और किशोरियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उपहार तथा प्रशस्ति पत्र भी दिए।


   इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण चंद और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक किरण कुमारी ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा उपस्थित महिलाओं को महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं, किशोरियों तथा 49 वर्ष तक की महिलाओं की एचबी जांच की गई। इसके अलावा 5 साल तक के बच्चों का वजन एवं लंबाई भी जांची गई।

Exit mobile version