Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार नालागढ़ उपमंडल में 9 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे स्वच्छता अभियान का विधिवत आगाज

नालागढ़ / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार नालागढ़ उपमंडल में 9 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे स्वच्छता अभियान का विधिवत आगाज मिनी सचिवालय नालागढ़ के प्रांगण में उपमंडलाधिकारी (ना) महेंद्र पाल गुर्जर ने किया।  इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता अभियान से जुड़े वाहनों तथा कर्मचारियों को हरी झंडी दिखाकर इस विशेष अभियान के लिए रवाना किया। इस अवसर पर महेंद्र पाल गुर्जर ने उपस्थित  अधिकारियों को कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में शपथ भी दिलवाई।

उन्होंने बताया कि नालागढ़ उपमंडल में अगले 1 सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा न केवल साफ सफाई से संबंधित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा अपितु क्षेत्रवासियों को विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक भी किया जाएगा। एसडीएम नालागढ़ ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे न केवल किसी विशेष अवसर पर बल्कि सदैव अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। 

उन्होंने क्षेत्रवासियों का आह्वान किया कि वे जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। उन्होंने कहा कि असंतुलित पर्यावरण तथा बढ़ता प्रदूषण एक विश्व स्तरीय चुनौती है तथा इससे निपटने के लिए पर्यावरण संरक्षण तथा साफ सफाई की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र नालागढ़ के विभिन्न भागों में चिन्हित स्थानों पर विशेष रूप से साफ सफाई की गई।

इसके अलावा उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायत स्तर पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्षा रीना शर्मा, कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा, विभिन्न वार्डों के पार्षद गण, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, नगर परिषद नालागढ़ के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे। 

Exit mobile version