Site icon NewSuperBharat

ऊना के मैहतपुर में औद्योगिक क्षेत्र की फोरजा इनोवेशन बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयानक आग ******फैक्ट्री जलकर हुई राख करोड़ो रूपये के नुक्सान का अनुमान ***** फायर बिभाग की पांच गाडीया आग पर काबू पाने में जुटी ****शॉट शर्कट माना जा रहा है आग लगने का कारण

ऊना के मैहतपुर में औद्योगिक क्षेत्र की फोरजा इनोवेशन बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयानक आग फैक्ट्री जलकर हुई राख करोड़ो रूपये के नुक्सान का अनुमान * फायर बिभाग की पांच गाडीया आग पर काबू पाने में जुटी ****शॉट शर्कट माना जा रहा है आग लगने का कारण

ऊना, 29 अगस्त :

गुरुवार को ऊना के मैहतपुर में आग लगने से एक फैक्टरी जलकर राख हो गई है आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर बिभाग की गाडीयो को बुलाना पड़ा ,आग लगने का कारण फैक्टरी में शॉट शर्कट बताया जा रहा है आग लगने से फैक्ट्री का लगभग दो करोड़ रुपये का नुक्सान बताया जा रहा है आग इतनी भयानक थी की आस पास की फैक्टरीओ को भी काफी नुक्सान पंहुचा है इस आगजनी की घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है

जिला ऊना के मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र की फोरजा इनोवेशन बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री, प्लॉट नंबर 38 में गुरुवार सुबह आग लग गई आग लगने से करोड़ो रूपये का नुक्सान होने का अनुमान बताया जा रहा है आग ने अचानक ही भयंकर रूप धारण कर लिया। उद्योगपतियों ने आग बुझाने वाले पास के सभी फायर स्टेशनों को बुला लिया।

जिनमें ऊना के दो, एनएफएल, भाखड़ा तथा टाहलीवाल के दमकल टीम को आग बुझाने के लिए बुलाया गया लकिन कई घंटे बीत जाने के बाद कही जाकर आग पर काबू पाया कारखाने का मालिक न होने के कारण उसके प्रतिनिधि यासीन आनद फैक्ट्री संचालक ने बताया प्लांट की मशीनरी कच्चा माल तैयार सहित बै‍टरियां भी जल गईं।सुबह जिस समय आग लगी उस समय फैक्टरी में पांच लोग मजूद थे लेकिन समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिए था आग लगने का कारण शॉट शर्कट बताया जा रहा है

औद्योगिक क्षेत्र के प्रधान बलराम चन्देल का कहना है कि तीन घंटे से जायदा समय बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है आग लगने का कारण शॉट शर्कट बताया जा रहा है बही आग लगने के कारण दो करोड़ से जायदा का नुक्सान बताया जा रहा है ।
इस आग लगने के कारण साथ लगती फैक्ट्री को भी भारी नुक्सान हुआ है फैक्ट्री मालिक की माने आग इतनी भयानक थी की उनकी फैक्टरी भी चपेट में आ गई है जिस कारण उनका भी काफी नुक्सान हो गया है

Exit mobile version