Site icon NewSuperBharat

कचैाली , कल्लर, पट्टा, दकड़ी, सलोआ, खड़कड़ी, बड़गांव और निहाण में कल्याणकारी योजनाएं के बारे किया जागरूक

बिलासपुर / 17 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अधिकृत महासंगम थिएटर ग्रुप बिलासपुर के कलाकार ने विधानसभा क्षेत्र सदर बिलासपुर की ग्राम पंचायत कचैाली और कल्लर के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कचैली के प्रधान महेंद्र सिंह   उपप्रधान रोशन लाल, वार्ड सदस्य वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमावत, मेघा देवी माया देवी, कमल देव तथा प्रधान कल्लर सुनीता देवी, उप प्रधान दीपक कुमार, वार्ड सदस्य कश्मीरा देवी, रीना कुमारी, पवन कुमार, कश्मीरा देवी, रूप लाल व पंकज मौजूद रहे।

विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत पट्टा और दकड़ी में नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों फूला चंदेल, प्रकाश शर्मा, देव शर्मा, विपिन, पवन कुमार, गोल्डी, वन्दना ठाकुर, पल्लवी शर्मा, रीमा देवी ने नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत पट्टा रवि ठाकुर तथा प्रधान ग्राम पंचायत दकड़ी मस्त राम उपस्थित रहे।
जनचेतना कला मंच के कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलोआ और खड़कड़ी में ‘छोड नशे की बुरी आदतें देश को स्वर्ग बनाना है’ तथा नुक्कड़ नाटक ‘विकास गंगा’ के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सलोआ चरण सिंह, उप प्रधान तरसेम लाल, वार्ड सदस्य राम चंद, सचिव आजाद सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान खड़कड़ी नंद किशोर, वार्ड सदस्य बवीता देवी, सचिव श्याम लाल उपस्थित रहे।

विधानसभा क्षेत्र झण्डूता की ग्राम पंचायत बड़गांव और निहाण में अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा आग्रह किया कि वे इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

Exit mobile version