Site icon NewSuperBharat

ल्यूमिनस कम्पनी ने भेंट किये कोविड 19 सुरक्षा के उपकरण

ऊना / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

ल्यूमिनस पावर टैक्नाॅलाॅजी लिमिटेड गगरेट द्वारा आज कोविड 19 सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण भेंट किये जिन्हें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने चिकित्सा विभाग की ओर से प्राप्त किया। उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना में कोविड 19 अस्पताल की स्थापना के लिए ल्यूमिनस कम्पनी द्वारा 5000 एन95 मास्क, 200 पीपीई किट्स, 200 फेस शील्ड, 200 लीटर सेनेटाइज़र, 50 आॅक्सीजन कंन्संट्रेटर सेट, 400 ह्यूमीलेटर व फ्लोमीटर युक्त आॅक्सीजन रेगुलेटर, 800 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड,

20 हजार सर्जिकल फेस मास्क, 4000 एनआरवी मास्क तथा 1000 पल्स आॅक्सीमीटर भेंट किये हैं, जिन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है। उपायुक्त ने कोरोना महामारी के दौरान द्वारा मानवता की सेवा में ल्यूमिनस कम्पनी द्वारा दिये गये योगदान के लिए धन्यवाद किया। 

Exit mobile version