May 6, 2025

खिलचियाँ पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू ,2 फरार ।

0

खिलचियाँ पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू ,2 फरार ।


सुखविंदर सुखी अमृतसर


एस एस पी देहाती विक्रमजीत सिंह दुग्गल के दिशा निर्देशों के अनुसार शरारती अनसरो द्वारा की जाने वाली वारदातों को रोकने के लिए डी एस पी बाबा बकाला साहिब की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर परमजीत सिंह एस एच ओ खिलचियाँ शरारती अनसरो की तलाश कर रहे थे तो जब वह गांव भिंडर के पुल पर मौजूद थे कि किसी मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र मंगल सिंह निवासी ज्योतिसर मोहल्ला जंडियाला गुरु ,गुरलाल सिंह उर्फ लाली पुत्र बख्शीश सिंह ,रविन्द्र सिंह पुत्र बूटा सिंह ,अवतार सिंह उर्फ माडु पुत्र सुखविंदर सिंह उर्फ ज्ञानी और मलकीत सिंह उर्फ मीता पुत्र जसवंत सिंह उर्फ बाबा लड्डू ,निवासी कलेर घुमान ,और यादबीर सिंह उर्फ याद पुत्र तरसेम सिंह फौजी निवासी अठवाल और इनके साथ दो अन्य मालूम व्यक्ति जिनको वह जानता नही ने मिलकर एक गैंग बनाया हुआ है ।जो हथियारों के साथ लैस होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सलाह मशवरा कर रहे थे ।पुलिस ने छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को काबू किया ।इनकी तलाशी लेने पर लवप्रीत सिंह उर्फ लव से देसी पिस्तौल 315 बोर ,और पहनी हुई कार्गो पेंट की दाई जेब मे 315 बोर के जिंदा रौंद ,150 रुपये नगदी ,दूसरे व्यक्ति यादबीर सिंह उर्फ याद की तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल 32 बोर और 1 32 बोर ज़िंदा रौंद ,50 रुपए नगदी एक मोबाइल फोन बरामद हुआ ।जबकि तीसरे व्यक्ति मलकीत सिंह उर्फ मीता से 12 बोर की दोनाली बंदूक 5 ज़िंदा रौंद और 300 रुपये नगदी बरामद हुई हुई ।एस एच ओ खिलचियाँ परमजीत सिंह ने बताया कि मलकीत सिंह उर्फ मीता पर पहले भी कई मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *