Site icon NewSuperBharat

कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार….

शिमला / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

प्रत्याशी चयन और प्रचार में पीछे चल रही कांग्रेस ने देर से ही सही, चुनाव में सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। पार्टी के प्रमुख नेता सक्रिय हो गये. कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और ऊना जैसी जगहों पर पार्टी संगठन की हलचल तेज है, जिससे आने वाले दिनों में राजनीतिक गर्माहट तेज हो जाएगी. प्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार है. भाजपा ने मार्च में ही अपने उम्मीदवार की घोषणा करके अपने अभियान की शुरुआत कर दी थी। उधर, कांग्रेस के अंदर भी असमंजस की स्थिति है.

कांग्रेस आलाकमान पूरी रणनीति बना रहा है. हाईकमान ने हिमाचल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारियां देकर सक्रिय किया है। प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाते हुए आलाकमान पार्टी नेताओं और संगठनों को सक्रिय करने पर भी ध्यान दे रहा है. इसका असर चुनावी मैदान में कांग्रेस की सक्रियता के तौर पर दिखने भी लगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह संसदीय क्षेत्र मंडी में सक्रियता बढ़ा रही हैं।

Exit mobile version