Site icon NewSuperBharat

लोक विधा के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूकता अभियान के तहत आज त्रिमूर्ति रंगमंच तारादेवी के जय प्रकाश लम्बरदार ने ‘लोगों से अपील की भारी, सभी लोग याद रखे अपनी वैक्सीन की बारी।’

शिमला / 04 जून / न्यू सुपर भारत

लोक विधा के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूकता अभियान के तहत आज त्रिमूर्ति रंगमंच तारादेवी के जय प्रकाश लम्बरदार ने
‘लोगों से अपील की भारी,
सभी लोग याद रखे अपनी वैक्सीन की बारी।’


उन्होंने शिमला नगर के घनाहट्टी, कण्डा मोड़, चियाली, बनूटी, हीरानगर, जतोग कैंट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, निरंतर साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी।
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और इसकी चैन को तोड़ने के लिए सुझाए गए उपायों को अपनाने के लिए इन क्षेत्रों में लोक नाट्य शैली में पारम्परिक वेश-भूषा के साथ लोगों से अपील की।


दैहला गांव के निवासी इन्द्र ठाकुर ने गांव, घर-घर व गली कुचों में जाकर लम्बरदार द्वारा जागरूक करने के इस कार्य को अत्यंत मोहक तथा हास्य से भरपूर संदेश प्रचारित व प्रसारित करने की सटीक माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत और अधिक कदम उठाने की अपील की।

इस अवसर पर जय प्रकाश लम्बरदार ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश की होम आईसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी लोगों को जागरूकता व जानकारी प्रदान करने के लिए वितरित की।

Exit mobile version