Site icon NewSuperBharat

क्या कंगना के सामने प्रतिभा सिंह को उतारेगी कांग्रेस,जानना दिलचस्प…….

शिमला / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को मंडी विधानसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार करने के लिए गठित समिति भी प्रतिभा सिंह को मनाने के पक्ष में थी। आंतरिक सर्वे में भी प्रतिभा सिंह को मंडी से मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है.

जब बीजेपी ने कंगना को टिकट देने की घोषणा की, तो कांग्रेस सक्रिय हो गई और प्रतिभा के नाम की पैरवी शुरू कर दी। प्रतिभा हर क्षेत्र से परिचित हैं। मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, शिमला, चंबा में फैले मंडी संसदीय क्षेत्र का डेढ़ साल में कई बार दौरा किया है। प्रतिभा सिंह पहले ही चुनाव लड़ने से इन्कार कर चुकी हैं।अब देखना यह होगा कि पार्टी हाईकमान प्रतिभा को मना लेता है या फिर किसी नए चेहरे को उतारा जाता है। 

Exit mobile version