ऊना / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत
ऊना जिला के 30 गांवो में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन के अंर्तगत आज सजीव प्रसारण व किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया जिसमें सहकारिता व गृह मंत्री अमित शाह का भाषण लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम में जिला ऊना के कुठार, बसाल, रामपुर, सैंसोवाल, पंडोगा पँजावर, नंगनोली, चुरूडू, हंम्बोली, भंजाल, अमलैहड़ व मुबारिकपुर इत्यादि गांवो के किसानों ने भाग लिया।
इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक भुवनेश पठानिया द्वारा बढे़ड़ा व कांगड़ में किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने किसानों को इफको द्वारा शोधित नैनो यूरिया बारे भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया की एक बोतल एक बोरी यूरिया का कार्य कर सकती है।
यह यूरिया उर्वरक के उपयोग की लागत को कम करेगा और हमारे किसानों की फसल पैदावार में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस नैनो यूरिया 500 मिली लीटर बोतल की कीमत 240 रुपये है तथा जिला की सभी सहकारी सभाओं में उपलब्ध है। 500 मिली लीटर की एक बोतल किसान 10 कनाल जमीन में 10 पंप पानी में इस्तेमाल कर सकते है।