एलआईसी की 63 बीं बर्षगाँठ पर राबमापा समलेट में कारबाई प्रतियोगिता

फतेहपुर / रीता ठाकुर ।
राबमापा समलेट में शुक्रबार को एलआईसी की 63 बीं बर्षगाँठ मनाई गई।।इस दौरान बच्चों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन करबाया गया ।जिसमे प्रथम बीस स्थान प्राप्त करने बाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया ।इस दौरान एलआईसी शाखा नूरपुर प्रबंधक रूप सिंह ठाकुर ,उपशाखा प्रबंधक बिनोद कुमार ,प्रशासनिक अधिकारी किरण भारद्बाज ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी नीरज कुमार मौजूद रहे ।वहीं प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र धीमान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन के लिये एलआईसी का आभार जताया । फोटो कैप्शन -सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता देते बच्चे ब अन्य ।
