May 3, 2025

बाली, मुकेश के नाम पर भी जारी हो चुके हैं पत्र *** नाम लेने से कोई दोषी नहीं हो जाता : सत्ती

0


धर्मशाला / मनोज


बेनामी पत्र अनेक सरकारों के समय मे आते रहे हैं। बाली मुकेश के नाम के भी पत्र बंटे थे। प्रवीण शर्मा के नाम पर भी पत्र बंटे थे। इसलिए जरूरी नहीं है कि ऐसे पत्रों में लगाये गए आरोपों में तथ्य भी हों। यह शब्द भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहे। सत्ती ने कहा कि ऐसे मसलों को दो तरीकों से सुलझाया जा सकता है। एक तो यह है कि यदि व्यक्ति का पता हो तो आपस में बैठकर और दूसरा पुलिस के माध्यम से पूरा पता लगाकर। इस मामले में सीएम जयराम ठाकुर  ने पुलिस जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस जांच कर रही है।
रविन्द्र रवि का नाम सामने आने पर सत्ती ने कहा कि किसी का नाम किसी ने लिया है तो उससे कोई दोषी नहीं हो जाता। इसमें तथ्य जरूरी हैं और पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।  जहां तक आरोपों की जांच की बात है तो तथ्य आधारित शिकायत होगी तो आरोपों की भी जांच होगी। ऐसे तो कई पत्र जारी होते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *