कांग्रेस ने लैटर बम्ब पर घेरी भाजपा सरकार*** उद्योग मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस ने लैटर बम्ब पर घेरी भाजपा सरकार,
— उद्योग मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
ज्वालामुखी / गुरदेव
भाजपा के लैटर बम्ब को अब कांग्रेस ने अपना हथियार बना लिया है। भले ही इस प्रकरण के पीछे बीजेपी के पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि का नाम लिया जा रहा हो। लेकिन कांग्रेस को बैठे बिठाए बटेर हाथ लग गया है। इसी कड़ी में आज उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की गृह विधानसभा क्षेत्र परागपुर में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली व खनन माफिया, दवाइयों में दलाली के मामलों को लेकर परागपुर बाजार में रैली निकाल कर अपना विरोध जताया। रैली की अगुवाई कर रहे पूर्व में रहे कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने पत्र बम्ब के अनुसार जिन मंत्रियों पर गम्भीर आरोप लगे हैं , उनसे इस्तीफे की मांग की। मनकोटिया ने उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार पर गंभीर आरोप भी लगाए।गौरतलब है कि ब्लॉक कांग्रेस मंडल जसवां-परागपुर की उममंडल स्तरीय एक आपात बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परागपुर में हुई। नवनियूक्त ब्लॉक कांग्रेस मंडल परागपुर के चेयरमैन दलीप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में विशेष तौर पर प्रभारी जसवां-परागपुर बलबिंद्र व पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया उपस्थित रहे।सुरेंद्र मनकोटिया ने प्रदेश भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विगत कुछ महीनों से लगातार भ्रष्टाचार खनन माफिया वन माफिया पूर्ण रूप से बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जयराम ठाकुर को चाहिए कि वह दोनों मंत्रियों से नैतिकता के आधार पर इस्तिफा लेकर किसी अलग एंजैसी से जांच करवाएं, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।
मनकोटिया ने कहा कि हिमाचल के कुछ दिग्गज भाजपा नेता स्वच्छ व भ्रष्टाचार के खिलाफ है। हम उनका हमेशा सम्मान करते हैं।
इस दौरान उक्त बैठक में एसी ब्लॉक मंडल प्रधान करतार जस्सल, जसवां ब्लॉक कांग्रेस मंडल चेयरमैन कुशल शर्मा, पूर्व ब्लॉक मंडल चेयरमैन प्रदीप कुमार, बिक्रम सिंह, सुरेश पटियाल, यूथ प्रधान अश्वनी, लक्की, जगमेल सिंह, जसंबत सिंह, रेनूबाला व प्रतंपाल काचरा सहित अन्य दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
BYTE : सुरेंद्र मनकोटिया, कांग्रेस नेता