मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में कुष्ठ रोग निवारण दिवस मनाया

हमीरपुर / हमीरपुर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में कुष्ठ रोग निवारण दिवस मनाया गया ! जिसमें जिलाधीश हमीरपुर देवश्वेता बनिक द्वारा कुष्ठ निवारण दिवस पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करने और इस भेदभाव को समाप्त करने, ज़िला को कुष्ठ मुक्त बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई !
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री उपस्थित रहे ! उन्होंने कहा की कुष्ठ रोगियों की पहचान करना आसान है तथा इसका इलाज भी संभव है , इसलिए हम सब को मिलकर कुष्ठ मामलों का पता लगाने के लिए कार्य करना है !
उन्होंने बताया की लोगों को जागरूक करने के लिए ज़िला में 13 फ़रवरी तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ! इस अवसर पर ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय जगोता, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील वर्मा, डॉ रमेश रत्तू , डॉ पुष्पेन्द्र वर्मा, डॉ राकेश ठाकुर, डॉ अरविन्द कोंडल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे !