Site icon NewSuperBharat

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा गांव मुंडाखेड़ा में लीगल सर्विस कैंप 23 को

झज्जर / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा गांव मुंडाखेड़ा में 23 दिसंबर शुक्रवार को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस लीगल सर्विस कैंप में आधार, परिवार पहचान पत्र, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि  मामले सुने जाऐगें।  सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप व आयुष अधिकारी डॉ. अशोक कुमार व उसकी टीम के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि इस लीगल सर्विस कैंप में निशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते है।

Exit mobile version