Site icon NewSuperBharat

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

धर्मशाला / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मशाला ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हॉल में खंड विकास अधिकारी धर्मशाला की सहायता से खंड के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में विजय लक्ष्मी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, कोविड डेथ में मुआवजा योजना, नालसा मोबाइप एप, विकलांग बच्चों के लिए मुआवजा योजना, नालसा योजना 2015 आदि के बारे में जानकारी दी तथा अपनी पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत की।

जितेन्द्र राणा अधिवक्ता ने उन्हें पंचायती राज अधिनियम, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 तथा कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न अधिनियम के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से सीनियर ऑडिटर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत की कार्यप्रणाली बारे जानकारी दी।

Exit mobile version