राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना का झंडा फहराया

धर्मशाला / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना का झंडा फहराया गया! इसके पश्चात कोर सीनियर आशीष पाल ने प्रोग्राम ऑफिसर इकाई प्रथम डॉ मलकीत सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर इकाई दो प्रोफेसर सलिल सागर को रिपोर्ट प्रस्तुत की !
इसके पश्चात एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के पाइन एरिया की सफाई की तथा मध्याह्न भोजन के उपरांत सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय सभागार में एकत्रित हुए! इस अवसर पर एनिमल हसबेंडरी डायरेक्टर धीरज महाजन, पशु चिकित्सक रुचि एवम् क्रांति एनजीओ के प्रेसिडेंट उपस्थित रहे, जिसमें की स्वयंसेवकों को पशु प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान दिया गया!