May 2, 2025

यूआईडी नंबर न लगवाने के कारण निरस्त गन लाइसेंस के नवीनीकरण हेतु 25 सितंबर तक आखिरी मौका ***एसडीएम एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं सम्पूर्ण जानकारी।

0

यूआईडी नंबर न लगवाने के कारण निरस्त गन लाइसेंस के नवीनीकरण  हेतु  25 सितंबर तक आखिरी मौका

***एसडीएम  एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं सम्पूर्ण जानकारी।

  नूरपुर (पंकज ) 16 सितंबर:

एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पारित आदेशों के तहत सभी बंदूक लाइसेंसधारकों को अपने गन लाइसेंस की जानकारी 31 मार्च, 2019 तक नेशनल डाटा बेस ऑन आर्म्स लाइसेंस (NDAL)  पर जमा करवाने का अंतिम मौका प्रदान किया गया था।  उन्होंने बताया कि निर्धारित समयसीमा  तक नूरपुर उपमंडल के कुछ लाइसेंसधारकों द्वारा अपने शस्त्र लाइसेंस पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर न लगवाने के कारण उनका नवीनीकरण  नहीं हो पाया था जिस बजह से यह लाइसेंस अपने आप निरस्त हो गए थे।   एसडीएम ने बताया कि उपमंडल के अब ऐसे बंदूकधारक जिनके शस्त्र लाइसेंस बगैर यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर के कारण निरस्त हो  गए थे, के पुनः नवीनीकरण की प्रक्रिया हेतु 25 सितंबर, 2019 तक अंतिम मौका प्रदान किया जा रहा है।  उन्होंने ऐसे सभी लाइसेंसधारकों से इस विशेष अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने हेतु निर्धारित तिथि तक सम्पूर्ण जानकारी एसडीएम नूरपुर के कार्यालय में जमा करवा दें, ताकि उनका मामला उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा जा सके।    ठाकुर ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *