May 3, 2025

पौंग झील के निचले क्षेत्र में जीरो आर डी नहर से मिला लापता युवक का शव ,

0

फतेहपुर / रीता ठाकुर गत शाम उपमंडल फतेहपुर की पंचायत पोलियाँ के लापता युबक का शब दूसरे ही दिन शुक्रबार को जसूर (नूरपुर ) से आई एनडीआरएफ की टीम ने पौंग झील के निचले क्षेत्र की जीरो आर डी नहर से ढूंढ निकाला ।बता दें इंडस्ट्री एरिया टेरेस में नॉकरी करने बाला उपरोक्त पंचायत का कुंबारा युबक संजीब कुमार स्पुत्र हरबंस लाल गत दिबस ड्यूटी के लिये निकला था । जो शाम को घर बापिस नही पहुंचा ।जिस पर घर बालों ने पंचायत पूर्ब प्रधान कुलविन्दर सिंह को सूचित किया था ।तब जाकर पुलिस को सूचित किया गया ।जिस पर प्रधान ,परिजनों ब पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक खोजबीन की लेकिन कोई पता न चला ।आखिर उसके कपड़े ,पर्स ब अन्य सामान पौंग झील के निचले क्षेत्र जीरो आर डी नहर के पास मिले थे ।जिस पर शंका जताई जाने लगी।कि हो सकता है युबक नहाने के इरादे से पानी में उतरा हो जो बाहर न निकल पाया हो ।इसी के आधार पर शुक्रबार को पंजाब के भटिंडा से सबंधित जसूर (नुरपुर ) एनडीआरएफ की टीम ने 52 गेट पर ठहरे पानी में सर्च अभियान चलाया जिस दौरान युबक का शब जीरो आर डी पानी में बने कूड़ा करकट के जाले में फंसा हुआ मिला ।जिसे बाहर निकाल लिया गया है।अब पुलिस दबारा शब का पोस्टमॉर्टम करबाया जाएगा।
: फोटो कैप्शन -पानी से शब को निकालती हुई टीम (

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *