जंडियाला शहर में फोटो स्टूडियो में अज्ञात चोरों ने किया लाखों का सामान चोरी ,सारी घटना सी सी टी वी कैमरे में क़ैद
जंडियाला गुरु, 3 सितंबर (सुखविंदर अमृतसर)
हैप्पी फोटो स्टूडियो जंडियाला गुरु में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने स्टूडियो के ताले तोड़ दिए। कैमरे और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए। चोरी का पता तब चला जब चोर को स्टूडियो के सामने लगे सीसी टीवी कैमरे में इसके बारे में पता चला। उन्होंने स्टूडियो के ताले तोड़ दिए और एक बार में आधा सामान ले गए और फिर बाकी सामान भी ले गए । वह दुकान से 5 लाख की कीमत के कैमरे ,कंप्यूटर ,बैटरी व अन्य सामान चुराया । पिछले कुछ दिनों से, जंडियाला गुरु में लूट और चोरी की घटनाओं में बहुत वृद्धि हुई है। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान है।शहरवासी मांग कर रहे हैं कि शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।