Site icon NewSuperBharat

रवि ठाकुर को टिकट मिलते ही मारकंडा ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस से भी चुनाव लड़ने के दिए संकेत

लाहौल स्पीति / 26 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में छह विधानसभा सीटों के लिए भाजपा द्वारा टिकट की घोषणा के बाद बगावत शुरू हो गई। लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने ऐलान किया कि वह चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल, बीजेपी हाईकमान ने लाहौल स्पीति से कांग्रेस के बागी और पूर्व विधायक रवि ठाकुर को टिकट दे दिया है. रवि को टिकट मिलते ही डॉ. रामलाल मारकंडा भड़क गए. उन्होंने कहा कि वे किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे.

रामलाल मारकंडा ने कहा कि टिकट जहां से भी हो वह चुनाव लड़ेंगे। ऐसा कहकर उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं।

डॉ. मारकंडा लाहौल स्पीति के तीन बार विधायक और दो बार मंत्री रहे।पूर्व जयराम सरकार में वह कृषि मंत्री रह चुके हैं।

Exit mobile version