Site icon NewSuperBharat

डॉ राम लाल मारकण्डा अपने स्पिति दौरे के दौरान शनिवार को करोड़ों रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास और उदघाट्न

काज़ा / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

 हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जन जातीय विकास और जन शिकायत मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा अपने स्पिति दौरे के दौरान शनिवार को करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाट्न किया। ग्यु, ताबो, पोह लरी, माने योगमा , माने गोंगमा , ढंखर, लिंगटी में लोगों की जन शिकायतें सुनीं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नेपरम पूजनीय सेरकोंग रिंपोछे  से डंखर गांव में आशीर्वाद लिया। रिंपोछे  ने सरकार द्वारा स्पीति में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की प्रशंसा की।

कैबिनेट मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा ने ढंखर पंचायत के अंतर्गत साम्पालिंग मैंदान के लिए 1करोड़ 51लाख 23 हज़ार रुपए की धनराशि से निर्मित ऊठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन किया। इस योजना के अंतर्गत 30 हैक्टयर ज़मीन सिंचित होगी‌ । ढंखर में10 लाख रुपये की लागत से टूरिस्ट  रिसेप्शन कम रिफ्रेशमेंट रूम का लोकार्पण किया। ग्यु मठ के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। महिला मंडल पोह के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।

वहीं माने गोंगमा में गेट निर्माण के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश नेगी, टी ए सी सदस्य राजेन्द्र बौद्ध, पालजोर बौद्ध, लोबजंग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version