May 1, 2025

लघु उद्योग भारती द्वारा नालागढ़ कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल में रोगियों के लिए रोजाना सुबह का किया जा रहा है पौष्टिक भोजन प्रदान

0

नालागढ़ / 21 मई / न्यू सुपर भारत

लघु उद्योग भारती द्वारा नालागढ़ कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल में रोगियों के लिए रोजाना सुबह का पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश लघु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोलन हरवंस पटियाल ने बताया कि गत 17 मई से नालागढ़ अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित करीब 50 रोगियों के लिए लघु उद्योग भारती की ओर से नियमित सुबह का संतुलित एवं पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया सुबह के भोजन में रोजाना विभिन्न प्रकार के फलों के अलावा ड्राई फ्रूट्स तथा सेवियां इत्यादि प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती कि यह पहल निरंतर जारी रहेगी तथा रोगियों की अधिक संख्या होने की स्थिति में भी उन्हें निरंतर सुबह का भोजन प्रदान किया जाएगा। हरबंस पटियाल ने बताया कि कोविड-19 रोगियों के लिए लघु उद्योग भारती द्वारा की जा रही  यह पहल उनके शीघ्र स्वस्थ होने तथा उन्हें नैतिक बल प्रदान किए जाने के उद्देश्य से की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 पब्जी के आरंभ से ही लघु उद्योग भारती द्वारा सरकार व प्रशासन को हर संभव योगदान दिया जा रहा है तथा हाल ही में एसडीम नालागढ़ के माध्यम से एक लाख रुपए की लागत के 25 ऑक्सीजन रेगुलेटर किटस भी लघु उद्योग भारती की ओर से प्रदान किए गए हैं। हरबंस पटियाल ने बताया कि मानवता की सेवा में लघु उद्योग भारती द्वारा दिए जा रहे सहयोग में पंकज मित्तल अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश लघु उद्योग भारती नालागढ़ इकाई, अशोक चंदेल महासचिव लघु उद्योग भारती नालागढ़ इकाई, सदस्य रामेश्वर प्रजापति, समर सिंह चंदेल, कमल सैनी तथा संजीव राणा का महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *