लाड़ली रक्षक संस्था ने ऊना के स्पोर्ट्स सेंट्रल जिमनेशियम के स्वास्थ फिंटनेस के प्रशिक्षक नितीश वशिष्ट तथा उनकी पत्नी सोनिका वशिष्ट को उनके प्रेरणास्त्रोत कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

ऊना / 11 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
आज लाड़ली रक्षक संस्था ने ऊना के स्पोर्ट्स सेंट्रल जिमनेशियम के स्वास्थ फिंटनेस के प्रशिक्षक नितीश वशिष्ट तथा उनकी पत्नी सोनिका वशिष्ट को उनके प्रेरणास्त्रोत कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। फिंटनेस मंत्र देने वाली सोनिका वशिष्ट जो कि मिस हिमाचल,मिस एशिया भी रह चुकी हैं तथा आईटीबीपी में अपनी फिटनेस मंत्र की सेवाएं दे रही हैं।
वहीँ उनके पति डब्लूयू ऍफ़ एफ़ नितीश वशिष्ट भी मिस्टर इंडिया रहे हैं और हाल ही में मिस्टर नार्थ बने हैं। पिछले आठ साल से ये पति पत्नी ऊना में बच्चों, बड़ों, पुलिस , महिलाओं के लिए स्वस्थ्य फिंटनेस का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
अभी उनके पास 40 पुरुष और 20 महिलायें हैं। आज महिलाएं हों या पुरुष पारिवारिक जिम्मेवारियों या फिर नौकरी पेशा की बजह से अपनी शारीरिक फिटनेस पर ध्यान ही नहीं दे पाते या फिर लापरवाह रहते हैं और बिमारियों का घर बनते जा रहे हैं,मोटापे का शिकार हो रहे हैं। ऐसी शख्सयितें हमारे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और जीता जागता उदाहरण हैं कि कुछ अच्छा करने का आत्मविश्वास और ज़ज़्वा हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है।

वहीँ श्रीमती सानिका जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं उनका कहना है कि रोजमर्या के स्वास्थ्य फिटनेस के इस प्रशिक्षण में वो बहुत तरोताज़ा महसूस करती हैं तथा पहले से अधिक स्फूर्ति और बहुत बजन नियंत्रण में किया है।वहीँ रिया ,रितुल,श्वेता, शिवानी, मेघा,त्रिशा,सुमीत ,अभिषेक ,दलजीत,रमन,अंशदीप,अर्पितांश का कहना है कि फिंटनेस सेंटर शुरू करने से हममें अधिक सकारात्मक ऊर्जा आई है तथा शरीर भी मजबूत हुआ है।
आज की युवा पीढ़ी को नशे से बचने और नकारात्मक सोच से उबरने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। संस्था की तरफ से शामिल रहे लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल,
सुषमा जसवाल,रजनी ठाकुर।