Site icon NewSuperBharat

चार कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद एसडीएम द्वारा जारी किया निर्देशो पर कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए गए

लडभड़ोल / 10 सितम्बर / प्रमोद धीमान

सोमवार को क्षेत्र में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद एसडीएम द्वारा जारी किया निर्देशो पर कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए गए हैं। जोगिन्दरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत खुड्डी के वार्ड नंबर 2 व वार्ड नंबर 5 बल्ह-रास में संक्रमितों के घर का एरिया कन्टेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 1 गाहरा, 2 अन्य खुड्डी का एरिया, 3 सपडोह, 4 बल्ह रास व 5 छिड़ को बफर जोन बनाया गया है। वहीं ग्राम पंचायत रोपड़ी का वार्ड नंबर 5 भैला में संक्रमित व्यक्ति के घर का एरिया कन्टेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 3 बजरोड, 4 रोपड़ी कोछू व अन्य वार्ड नंबर 5 भैला को बफर जोन में शामिल किया गया है।

ग्राम पंचायत दलेड से वार्ड नंबर 1 भगेहड़ व वार्ड नंबर 9 भटेहड़ में संक्रमित व्यक्तियों के घर के एरिया को कन्टेनमेंट जोन व वार्ड नंबर 2 सिल्ह, 3 बल्ह क्वार, 4 बलहड़ा, 5 हटान, 6 गोरा, 7 दलेड, 8 दधोन, चैल चतरा व वार्ड नंबर 9 में अन्य भटेहड़ के एरिया को बफर जोन में शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन में लोगों और आपातकालीन के अलावा बाकी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। नियमो का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Exit mobile version