Site icon NewSuperBharat

लडभड़ोल क्षेत्र में कोरोना के कारण एक 62 वर्षीय व्यक्ति की पालमपुर में गत रात्रि मौत हो गई

लडभड़ोल / 24 सितंबर / प्रमोद धीमान

लडभड़ोल क्षेत्र में कोरोना के कारण एक 62 वर्षीय व्यक्ति की पालमपुर में गत रात्रि मौत हो गई है, जानकारी के अनुसार व्यक्ति लडभड़ोल का रहने वाला था, जो कि पालमपुर के सलियाणा गांव में ठहरा हुआ था, कुछ दिन पूर्व ही इस व्यक्ति की सैंपलिंग पालमपुर सिविल हस्पताल में हुई थी, जिसमे ये कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, गत रात्रि व्यक्ति की मौत हो गई, व्यक्ति पिछले कुछ कई दिनों से अस्वस्थ चल रहा था, आज इस व्यक्ति का अंतिम संस्कार पूरे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में किया गया, जो कि पालमपुर में ही किया गया है।

सिविल हस्पताल पालमपुर के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर विनय महाजन ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इस व्यक्ति का सैंपल लिया गया था,जिसमे ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसको होम क्वारंटाइन किया गया था, तबीयत खराब होने के कारण इस व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

Exit mobile version