May 2, 2025

लडभड़ोल क्षेत्र में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया

0

लडभड़ोल / 17 सितंबर / प्रमोद धीमान

तहसील लडभड़ोल क्षेत्र में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। जिसमे क्षेत्र में निर्माणाधीन उहल तृतीय चरण परियोजना चुल्ला में विश्वकर्मा दिवस सादे तौर  पर बनाया गया, विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान कर्मचारियों द्वारा सामान्य दूरी का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया।

इस दौरान कर्मचारियों अधिकारियों ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की, पूजा अर्चना के बाद अपने सभी अपने कार्यों में जुट गए। उधर बाहरी राज्यों से आए क्षेत्र में मजदूरों व मिस्त्रियों ने जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन कियाविश्वकर्मा भगवान के चरणों में अपने औजारों को रखकर पूजाअर्चना की और आशीर्वाद लिया और प्रसाद बांटा।

गौरतलब है कि बाबा विश्वकर्मा पुरातन समय के यांत्रिक थे तथा उन्होने श्रीलंका, मथूरा जैसी कई नगरीयों का निर्माण किया था। उन्ही की याद में हर वर्ष 17 सितंबर को विष्वकर्मा दिवस मनाया जाता है। उधर लडभड़ोल क्षेत्र मे मेहनम मजदूरी कर रहे बाहरी राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि के मजदूरों व मिस्त्रियों ने स्थानीय तहसील मुख्यालय क्षेत्र में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया, कोरोना से बचने के लिए सभी ने साबधानी बरती और नियमो का पालन भी किया। विश्वकर्मा दिवस मनाया और पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया। उहल तृतीय चरण परियोजना चुल्ला विद्युत मंडल के कनिष्ठ अभियंता कपिल अभिनंदन ने बताया कि  वे हर साल 17 सितंबर को विश्व कर्मा दिवस के रूप में भगवान विश्व कर्मा की पूजा अर्चना पूरे देश भर में की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *