Site icon NewSuperBharat

बारिश के चलते पशुशाला हुई क्षतिग्रस्त

लडभड़ोल / 17 अगस्त / (प्रमोद धीमान):

 पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत दलेड गांव के भगेहड निवासी बैंसी राम सुपुत्र सोजू राम की पशुशाला क्षतिग्रस्त हो गई, सूचना मिलते ही प्रशासन   की और से राजस्व अधिकारी द्वारा मौके का जायजा  लिया गया।कार्यालय कानूनगो अमरनाथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि  हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया था,इसमें करीब बीस हजार रुपये का नुकसान का आंका  गया हैं।

Exit mobile version