Site icon NewSuperBharat

लड़ भड़ोल आइ. टी. आइ. में हुआ प्रवेश आरम्भ

लडभड़ोल / 15 अगस्त / प्रमोद धीमान

तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल की बरसो पुराणी मांग को विधायक प्रकाश राणा ने पूरा किया है।  ये लड़ भड़ोल क्षेत्र  के हजारों युवाओं के लिए एक सुन्हेरा मोका है की वे अपने घर से ही आइ. टी. आइ. कर के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करेंगे।  विधायक प्रकाश राणा ने लड़ भड़ोल आइ. टी. आइ० में दाखिले शुरू होने पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी है और कहा है की जो लोग ये कहते थे की लड़ भड़ोल आइ० टी० आइ० एक कोरी घोषणा है ये उन लोगों को सर्कार का जवाब है।  उन्होंने कहा की लड़ भड़ोल व जोगिन्द्र नगर के लिए की गई एक एक घोषणा पूरण होगी और जोगिन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र एक नई इबारत लिखेगा।  उन्होंने कहा की अब आइ. टी. आइ. लड़ भड़ोल में क्षेत्र के युवा – इलेक्ट्रीशियन और सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रीशियन) के ट्रेडों में दाखिला ले सकते हैं।  इसके लिए अभी दोनों ही ट्रेडों में 20, 20 सीटे राखी गयी हैं।  इन सभी ट्रेडों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए आवेदन पूरण रूप से निशुल्क रहेगा। ऑनलाइन आवेदन आइ. टी. आइ. जोगिंदरनगर  में किया जायेगा।  ये आवेदन 11 अगस्त से 26 अगस्त तक किये जा सकते हैं।  इसके लिए आवेदक को अपने सभी प्रमाण पत्र साथ ले कर आने होंगे। आवेदकों को अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, जाती प्रमाण्पत्र, बी. पी. ल. प्रमाण पत्र ,भी साथ लाने होंगे।  जिन प्रशिक्षुओं की वार्षिक आय 2 लाख से कम होगी उन्हें 1000 रूपए कोशल विकास भत्ता भी दिया जायेगा। लड़कियों के प्रशिक्षण के दोरान लगा बस किराया भी उन्हें सर्कार द्वारा वापिस किया जायेगा।  इसके साथ कोशल विकास हेतु अल्प अवधि के कोर्स फ्री में प्रशिक्षुओं को करवाए जायेंगे।  इसके लिए आवेदन करता 94592-96963, 98170-43207,94596-07298, 98051-84288 नम्बरों पर किसी भी कार्य दिवस पर कॉल कर सकते हैं। 

Exit mobile version