लडभड़ोल क्षेत्र में बारिश से जमथला के मध्य में ल्हासा गिरने से बड़ी गाडियों की आवाजाही बंद
लडभड़ोल / 31 जुलाई / प्रमोद धीमान
बैजनाथ सांडापतन मार्ग में ल्हासा गिरने 3 घंटे रहा बंद, बीती रात हुई लडभड़ोल क्षेत्र में बारिश से जमथला के मध्य में ल्हासा गिरने से से बड़ी गाडियों की आवाजाही बंद रही, जबकि छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग खुला हुआ था, जिसके कारण सुबह 05:30 बजे कर्मचारियों, राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में विभाग की जेसीबी मशीन द्वारा इस मार्ग को बहाल कर दिया गया। इस बारेे में लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के कनिष्ठ अभियंता राकेेश शर्मा ने बताया कि मौके पे जेसीबी मशीन को भेजा था,करीब नो बजे इस मार्ग को भी बहाल कर दिया गया हैं।