लडभड़ोल क्षेत्र के सैंठी गांव के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम द्वारा जारी निर्देशों पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए गए
लडभड़ोल / 30 जुलाई / प्रमोद धीमान
लडभड़ोल क्षेत्र के सैंठी गांव के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लडभड़ोल कार्यकारी तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम द्वारा जारी निर्देशों पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाए गए हैं। जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ममान बनांदर के वार्ड नंबर एक खोलू में संक्रमित व्यक्ति के घर का एरिया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है व अन्य खोलू के एरिया को बफर जोन बनाया गया है, जबकि वार्ड नंबर दो बनांदर, वार्ड नंबर तीन भरडोन, वार्ड नंबर चार ममान और वार्ड नंबर पांच ममान को बफर जोन में शामिल किया गया है। साथ ही क्विक रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया है। टीम में लडभड़ोल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य और प्रशासनिक आपातकालीन के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बैजनाथ लडभड़ोल – शिमला मार्ग वाहनों के लिए खुला रहेगा। साथ ही कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति के पैदल घूमने पर भी रोक है। आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।