लाभ सिंह अखिल भारत गौ रक्षा महासभा की प्रदेश कार्यकारणी में किये गए शामिल

बैठक में अखिल भारत गौ रक्षा महासभा के पदाधिकारी सामुहिक चित्र में।
नूरपुर (पंकज ) –
अखिल भारत गौ रक्षा महासभा की एक बैठक रविवार को गंगथ में हुई । इस बैठक में अखिल भारत गौ रक्षा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मलहोत्रा बिशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
बैठक में गौ रक्षा बारे विस्तार से चर्चा हुई और क्षेत्र में एक गौशाला खोलने बारे भी विचार किया गया।
बैठक में अखिल भारत गौ रक्षा महासभा को प्रदेश स्तर पर सुदृढ़ करने बारे भी मुख्य रूप से चर्चा की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष लाभ सिंह के बेहतर कार्य को देखते हुए उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
इस अवसर पर जिला कांगड़ा के अध्यक्ष लाभ सिंह , जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंह , जिला महासचिव मलकीत सिंह ,जिला सचिव सुरजीत, जिला कोषाध्यक्ष खेमपाल संधू , तहसील अध्यक्ष अनिल पटियाल , तहसील सचिव सतीश पटियाल, तहसील कोषाध्यक्ष अनुज जसरोटिया व उपाध्यक्ष गौरव सिंह बैठक में मौजूद रहे ,!
तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष सोमराज भी इस मीटिंग में मौजूद रहे ।
बैठक में अखिल भारत गौ रक्षा महासभा के पदाधिकारी सामुहिक चित्र में।