क्यॉन्ग चैरिटेबल ट्रस्ट ने क्रमश 12 लाख पीएम केयर फंड और 3-3 लाख की राशि सिक्किम सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार को योगदान के रूप में दी
धर्मशाला / 11 अप्रैल / विक्रम चंबियाल
17 वें करमापा दोरजे ने कुन क्यॉन्ग चैरिटेबल ट्रस्ट को निर्देश दिया है कि वह वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों का समर्थन करें। करमापा भारत में और दुनिया भर में घातक कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर बहुत चिंतित हैं और इस महामारी से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए समयबद्ध और अथक प्रयासों की सराहना करते हैं। करमापा के निर्देशों के चलते क्यॉन्ग चैरिटेबल ट्रस्ट ने क्रमश 12 लाख पीएम केयर फंड और 3-3 लाख की राशि सिक्किम सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार को योगदान के रूप में दी है।
इसी तरह 17 वें करमापा के मार्गदर्शन में ट्रस्ट काग्यु मोनलम ने भी पीएम केयर फंड और बिहार सरकार को 5-5 लाख का योगदान दिया है। काग्यु मोनालाम ट्रस्ट बिहार के गया जिला में जरूरतमंद लोगों की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए जिला अधिकारियों के साथ के साथ काम कर रहा है।