कुटलैहड़ के चार स्कूलों में बनेेंगे हेलीपैड, खर्च होंगे 34 लाख रुपये – कंवर

ऊना / 01 अगस्त / न्यू सुपर भारत
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चार स्कूलों के खेल मैदानों में हेलीपैड विकसित करने लिए 34 लाख रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस बारे जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास, पंचायत राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि हेलीपैड विकसित करने के लिए रावमापा मंदली में 10 लाख, रावमापा तलाई में 9 लाख, रावमापा लठियाणी मंे 5 लाख और रावमापा घंडावल में 10 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि इन स्कूलों में हेलीपैड के निर्माण का कार्य नौ महीनों के भीतर पूर्ण किया जाएगा। उन्होने बताया कि रावमापा तलाई के लिए 1 लाख और लठियाणी के लिए 5 लाख रुपये की राशि वित्त वर्ष 2020-21 में ही स्वीकृत व जारी की जा चुकी है।