May 13, 2025

कुल्लू जिला के 1444 सैंपल नेगेटिव

0

डाॅ. ऋचा वर्मा

कुल्लू / 9 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कुल्लू जिला में अभी तक लिए गए कुल 1524 सैंपलों में से 1444 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 76 सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार दोपहर तक प्राप्त नहीं हुई थी। 

जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया पाजीटिव मामला सामने नहीं आया है। जिला में पहले जो 4 पाजीटिव मामले सामने आए थे, उनमें से एक युवक पूरी तरह ठीक हो चुका है और उसे घर भेजा जा चुका है। इस समय जिला में 3 एक्टिव केस हैं। 

डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहरी राज्यों से आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है और स्थानीय निगरानी समितियां ऐसे लोगों पर नजर रख रही है। जिलाधीश ने बताया कि इस समय जिला में 1158 लोग होम क्वारंटीन पर हैं, जबकि 6717 लोग 14-14 दिन का होम क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं। 

डाॅ. ऋचा वर्मा ने सभी जिलावासियों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे मास्क या अन्य फेस कवर लगाकर ही घर से बाहर निकलें और कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें। कार्यस्थलों पर भी आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखें तथा अपने हाथों को बार-बार धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *