नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाईन चित्र कला और सलोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई
कुल्लू / 9 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आॅनलाईन चित्र कला और सलोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसका परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता को कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन माधयम से करवाया गया। जिस में कुल्लू जिला के 15 से 29 वर्ष के कुल 51 प्रतिभागियो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतीभागियो ने अपने घर से ही चित्रकला तथा सलोगन लिख कर 5 जून शाम 5 बजे तक जमा करवाये गये थे। इस प्रतियोगिता का विषय जैव बिविधता तथा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रहा।

इस प्रतियोगिता में दीप धन्नजय ने चित्रकला में बतौर मुख्य जज रहे और बता दे कि दीप धन्नजय भारत का प्रतिनिधित्व यूएई में कर चुके है सलोगन प्रतियोगिता में डाॅ. दयान्नद गौतम ने सलोगन प्रतियोगिता में बतौर जज रहे डाॅ. दयान्द गौतम राजकीय महाविद्यालय पनासा में हिंद भाषा के प्रवक्ता रह चुके है।

चित्रकला प्रतियोगिता में कुल्लू खंड के युवक मण्डल वाशिंग के सदस्य शेखर आजाद ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया जबकि द्वितीय स्थान पर बंजार घाटी के धारा गांव के निवासी नारेश तथा तृतिय स्थान पर पार्वती घाटी से जरी के निवासी जातिन नेगी रहे । जबकि सलोगन लेखन प्रतियोगिता में निरमंड खंड से उशा देवी ने प्रथम स्थान झटका, दूसरे स्थान पर कुल्लू खंड के सैंज से पवन कुमार, यचिका ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सभी प्रतिभागियों को e- certificate दिये गये तथा इंडोर खेलों को बडावा देने के लिये विजेताओं को चैस, कैरम बौर्ड तथा बैडमेंटन भी दिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला यवा समंव्यक नेहरू युवा केंद्र कुल्लू सु श्री सोनिका चंद्रा जी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वंम सेवी राकेश कुमार द्वारा किया गया।
