Site icon NewSuperBharat

कुलदीप सिंह पठानिया ने किया केसीसीबी शाखा का निरीक्षण

हमीरपुर / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शनिवार को बैंक की पंजोत शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने अधिकारियों से बैंक की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
   उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बैंक की ऋण योजनाओं के बारे में आम लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। इससे जरुरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ उठाएंगे और बैंक के लेन-देन में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि बैंक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक सुविधाएं एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सदैव तत्पर रहें।

Exit mobile version