May 3, 2025

इंद्र सिंह गांधी ने बल्ह के बाल्ट में किया कृषि विक्रय केंद्र का शुभारंभ

0

कृषि विक्रय केंद्र का शुभारंभ करते हुए विधायक इंद्र सिंहगांधी

इंद्र सिंह गांधी ने बल्ह के बाल्ट में किया कृषि विक्रय केंद्र का शुभारंभ

मंडी,4 सितम्बर (पुंछी) :

विधायक इंद्र सिंह गांधी नेबुधवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाल्ट में कृषि विक्रय केंद्र काशुभारंभ किया। कृषि केंद्र के खुलने से किसानों को बीज व दवाईयां प्राप्तकरने में आसानी होगी। इसके उपरांत उन्होंने कृषि विभाग द्वारा बाल्ट मेंआयोजित एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता की।इस मौके उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए इंद्र सिंह गांधी नेकहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के लिए प्राकृतिक खेती एक उत्तम विकल्प है,इससे न केवल कृषि लागत को लगभग शून्य किया जा सकता है बल्कि यह लोगों केस्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है । प्राकृतिक कृषि पद्धति से उगाए उत्पादों कीमांग बाजार में ज्यादा है साथ ही इनके दाम भी अच्छे मिलते हैं। उन्होंन किसानों सेप्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह क्षेत्रमें किसानों को कृषि उपकरण व अन्य कृषि कार्यों के लिए लगभग चार करोड़रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है । क्षेत्र में सड़कों के निर्माण व रख रखावपर 72 करोड़ रुपए खर्चे हैं । बैरी, बाल्ट तथा सोयरा पंचायतों में सड़कों केनिर्माण व रख रखाव पर लगभग 9 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं । उठाऊ पेयजलयोजना करेड़ी-सोयरा-जजरोला और उठाऊ सिंचाई योजना मलसेहड़-रत्ती-बहल केनिर्माण पर एक-एक करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं। इनका निर्माण कार्य प्रगतिपर है । इसके अलावा 31 लाख रुपए की उठाऊ पेयजल योजना टांडा-सोयरा का कामभी जोरों से चल रहा है।     उन्होंने कहा कि बाल्टपंचायत में विभिन्न विकास कार्यो के लिए उन्होंने पहले 5  लाख रुपए स्वीकृत किए थे। इसके अलावा उन्होंने5 लाख रुपए की और धनराशि देने की घोषणा की ।    कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष सरलाठाकुर ने भी किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया। कहा कि खेतीमें रासायनिक खादों के प्रयोग से न केवल मानव के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव देखनेको मिल रहा है बल्कि हमारा वातावरण भी दूषित हो रहा है । हिमाचल सरकारप्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मददकर रही है। किसानों के लिए अनेक प्रकार की सब्सिडी का प्रावधान किया गयाहै।     कृषि विज्ञान केंद्र सुन्दरनगरके प्रभारी पंकज ने भी इस अवसर पर किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकोंके बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना रावत,उपाध्यक्ष अनिल सैणी, जिला परिषद सदस्य रजनी नायक, ग्राम पंचायत बाल्ट की प्रधानआशा कुमारी, अन्य पंचायतों के प्रधान व उप प्रधान सहित विभिन्न विभागों केअधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *