कृषि विभाग नालागढ़ की टीम ने किया क्षेत्र में मक्की की फसल का निरीक्षण

नालागढ़ / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत
विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत फॉल आर्मी वर्म नामक कीड़े द्वारा मक्की की फसल को पहुंचाए जा रहे नुकसान की रोकथाम के लिए कृषि विभाग नालागढ़ के अधिकारियों विषयवाद विशेषज्ञ प्रेम चंद ठाकुर तथा कृषि प्रसार अधिकारी भोपाल ठाकुर ने क्षेत्र की थाना, लेही, लोधी माजरा, नंदपुर, मानपुरा, सनेड, किशनपुरा तथा खेड़ा पंचायतों में मक्की की फसल में फॉल आर्मी वर्म नामक कीड़े से ग्रस्त मक्की के खेतों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों नीलकमल, सुशील कुमार, अमर चंद ठाकुर, राधा कृष्ण तथा धर्मपाल इत्यादि ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मक्की की फसल को हो रहे नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके द्वारा अब तक इसकी रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों बारे अवगत करवाया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी कि वे मक्की की फसल में नुकसान पहुंचा रहे फॉल आर्मीवर्म नामक कीड़े की रोकथाम के लिए अजढिरिकटन 1 ईसी (1000 पीपीएम) कि 2 मिलीलीटर मात्रा को 1 लीटर पानी में घोलकर मक्की की फसल पर छिड़काव करें। इसके अलावा थायोडिकारब 75 डब्ल्यूपी को 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में या फलयूबेंडायमाईड को 0.3 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में या सपिनोंसैड 45 एससी को भी 0.3 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करें।
डॉक्टर प्रेमचंद ठाकुर ने बताया कि यह सभी दवाइयां कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त दुकानों मैं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी को 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर या साइपरमैथरीन 25 इसी का छिड़काव भी किया जा सकता है यह दवाइयां भी क्षेत्र में सभी कृषि विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।