कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा टकारला में करेंगे सब्जी मंडी का उद्घाटन

कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा
ऊना, 9 सितंबर:
कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा 13 सितंबर को ऊना जिला के टकारला में नवनिर्मित सब्जी व अनाज मंडी का उद्घाटन करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि मंत्री 12 सिंतबर को ऊना पहुंच रहे हैं और वह रात को ऊना में ही रुकेंगे। कृषि मंत्री 13 सितंबर को प्रात: 10 बजे परिधि गृह ऊना में जन समस्याएं सुनेंगे और दोपहर 2 बजे टकारला में नवनिर्मित सब्जी मंडी व अनाज मंडी का उद्घाटन करेंगे।
-000-