14 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

ऊना / 17 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 18 दिसंबर को जिला में 14 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट,
सीएचसी दौलतपुर चैक, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी कुंगडत, सीएचसी बीटन, पीएचसी मरबाड़ी, बढे़ड़ा राजपूतां, अम्लैहड़, चुरूडू, पंजावर व टाऊन हाॅल ऊना में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।