जिला में 25 नवम्बर को कोविड टीकाकरण किए जाएंगे

बिलासपुर / 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 25 नवम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 25 नवम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्सालय घवांडल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहन, बैहल, टोबा, गुरु का लाहौर, सलोआ, तरसुह, भाखड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र ज्योर खास, तन्बोल (ग्राम पंचायत तन्बोल), टरवाड, मजारी, लखनू, लेहडी, माकडी, नकरना, मलेटा, मंढयाली, डोल्ला, आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्र समतेहंन, सम्लेटू, जगातखाना, श्री नैना देवी,
नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झन्डूत्ता, तलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भेडी, ऋषिकेश, गेहडवीं, पनोल, कपाडा, कलोल, मरोतन, उप स्वास्थ्य केन्द्र खलाशी, कोटलु, मलांगण, नघ्यार, गुग्गा गेहडवीं, समोह, पेहरवीं, राहिया, बल्ही मल्रेटा, भड़ोली कलां, बाला, नखलेहडा, सुन्हनी, ग्राम पंचायत रोहल, धाडी बाड़ी, आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्र भगेड, नागरिक चिकित्सालय मार्कंडेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर,
राजपुरा, भडेतर, बागी सुगल, नम्होल, छडोल उप स्वास्थ्य केन्द्र बाडनू, (ग्राम पंचायत) शिहडा, कोटला (ग्राम पंचायत निहारकल बासला), डाबर, कुनाला, लोहारडा, चनारडी, (थाच, चम्बी) चनारडी, (कायरणा, घेरथा), कोठीपुरा, बैरी, एसीसी बरमाना, बौहट कसोल, डोब्बा, बामटा, तरेड, (ग्राम पंचायत बल्ह बलवाहणा) चांदपुर,1, चांदपुर-2, (लुन्ग्री), देओली, चमयोण, निचली भटेर, लुहनु कनेता, (आंगनबाड़ी बेनला) आंगनबाड़ी जामला, आंगनबाड़ी जामली आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्दरौर, प्रणाली, दरोबड, रानी कोटला,
बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहरी काथला, कुमझवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र तयुंनखास, पंतरेहडा, चकराणा, नशवाल, लद्दा, तड़ोंन, पटेर, बाड़ी मंझेरवा, कन्झ्याँन, लेठ्वी, बाड़ी चैक, महराणा, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, एम्स कोठीपुरा तथा रौडा में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गए हैं।
इन सभी टीकाकरण केन्द्रों मे प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक और क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 2 बजे से 7 बजे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।