बहादुरगढ़ / 05 मार्च / न्यू सुपर भारत
एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने उपमंडल के सभी किसान भाईयों का आह्वïान किया है कि अपनी रबी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं। फसल का पोर्टल पर पंजीकरण होने से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की सरकारी खरीद सुविधाजनक तरीके से हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि किसान भाई कृषि विभाग की वेबसाईट/पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हंै या फिर नजदीक के किसी भी सीएससी (अटल सेवा केन्द्र) पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि पंजीकरण के लिए किसान के पास परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता व जमीन की फर्द होना अनिवार्य है। अगर किसी किसान भाई को फसल पंजीकरण में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो तुरंत ऑनलाइन अपनी शिकायत पोर्टल पर ही दर्ज करवाएं ताकि तत्काल ही समाधान हो सके।