Site icon NewSuperBharat

HRTC की बस पलटी,खाई में गिरने से बची बस,बर्फ पर फिसलने से हादसा..

किन्नौर / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस किन्नौर के नाको के पास बर्फ पर फिसलने के बाद सड़क पर पलट गई। बस चालक और परिचालक समेत 12 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सूत्रों के अनुसार एचआरटीसी की बस सुबह करीब साढ़े आठ बजे समदो से रिकांगपिओ जा रही थी।

इसी दौरान नाको में बस बर्फ पर फिसल गई और सड़क पर पलट गई. यदि बस सड़क से नीचे खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था बस पलटते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। बाद में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और रिकांगपिओ अस्पताल पहुंचाया। परिवहन निगम के इंस्पेक्टर गोपाल नेगी ने बताया कि बस चालक मंजीत और कंडक्टर अविनाश समेत सभी 12 यात्री सुरक्षित हैं।कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. किन्नौर जिले में कल रात से बर्फबारी हो रही थी इससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी है. ऐसे में सड़क पर गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है।

Exit mobile version