Site icon NewSuperBharat

केन्द्रीय विद्यालय में 11वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरु

ऊना / 05 अगस्त / न्यू सुपर भारत

केन्द्रीय विद्यालयों के योग्य व पात्र छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा ग्यारहवीें के विज्ञान संकाय में दाखिले हेतु 6 अगस्त से 14 अगस्त तक आॅफलाईन मोड से पंजीकरण फार्म आमंत्रित किए गए हैं। यह फार्म केन्द्रीय विद्यालय, बंगाणा में उपलब्ध हैं और विद्यालय की वेबसाईट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पंजीकरण प्रपत्र दसवीं की स्वयं सत्यापित अंक विवरणिका तथा जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ केन्द्रीय विद्यालय बंगाणा में 14 अगस्त सायं 4 बजे तक जमा करवाया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि गैर केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए रिक्तयां होने पर पंजीकरण 16 अगस्त सुंबह 9 बजे से 21 अगस्त सायं 4 बजे तक किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन अथवा केन्द्रीय विद्यालय बंगाणा की वेबवाईट पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version