Site icon NewSuperBharat

जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरजा कुलवंत कालसन के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागार अम्बाला मे लोक अदालत का किया गया आयोजन

अम्बाला / 13 मई / न्यू सुपर भारत

जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण नीरजा कुलवंत कालसन के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागार अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सी.जे.एम. एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ सुखदा प्रीतम ने बताया कि इस लोक अदालत मे 56 मुकदमे रखे गए, जिनमें 06 मुलजिमों को छोड़ा गया।

उन्होने यह भी बताया कि केन्द्रीय कारागार अम्बाला में हर माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। सी.जे.एम. एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला ए. डी. आर. सैंटर, अम्बाला में स्थाई लोक अदालत स्थापित की गई है।

जहां किसी भी कार्य दिवस पर प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमा रख कर उसका निपटारा करवाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version