Site icon NewSuperBharat

उचित मूल्य की दुकानों के लिए 30 जून तक करें आवेदन: डीएफएससी

धर्मशाला / 31 मई / न्यू सुपर भारत

जिला नियत्रंक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अर्न्तगत जिला में विभिन्न स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानें आबंटित करने के लिये सभी इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं से आवेदन आमन्त्रित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि इनके लिये 30 जून, 2023 तक आवेदन किये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि गांव नौशहरा  (वार्ड न0-4) ग्राम पंचायत नौशहरा विकास खण्ड देहरा, (वार्ड न0-6) ग्राम पंचायत जरोट विकास खण्ड नगरोटा सूरिया, गांव मखरोड़ (वार्ड न0-4) ग्राम पंचायत गुगाना विकास खण्ड देहरा, गांव लगडू (वार्ड न0-5) ग्राम पंचायत लगडू विकास खण्ड देहरा, गांव पदरा  (वार्ड न0-4) ग्राम पंचायत हंगलोह विकास खण्ड भवारना, गांव पैहग  (वार्ड न0-5) ग्राम पंचायत सहौडा विकास खण्ड कांगडा,  गांव जटोली ग्राम पंचायत कोलापुर विकास खण्ड परागपुर, गांव अमरोह ग्राम पंचायत अमरोह विकास खण्ड परागपुर, ग्राम पंचायत ढलियारा के वार्ड न0 9 विकास खण्ड परागपुर, ग्राम पंचायत बस्सी के वार्ड न0 4 विकास खण्ड परागपुर,

ग्राम पंचायत अप्पर भलवाल के वार्ड न0 3 विकास खण्ड परागपुर, ग्राम पंचायत कस्वा जागीर विकास खण्ड परागपुर,  (वार्ड न0 7) ग्राम पंचायत रिट उपरली विकास खण्ड नूरपुर, गांव भटका  (वार्ड न0 7) ग्राम पंचायत कोपडा विकास खण्ड नूरपुर, गांव लखवाल  (वार्ड न0 7) ग्राम पंचायत सदवां विकास खण्ड नूरपुर, गांव चौगान  (वार्ड न0 5) ग्राम पंचायत  खन्नी उपरली  विकास खण्ड नूरपुर, गांव  भोल ठाकरा  (वार्ड न0 4) ग्राम पंचायत  मिन्जग्रा  विकास खण्ड नूरपुर, गांव चाहडी खास (वार्ड न0-5) ग्राम पंचायत चाहडी  विकास खण्ड नगरोटा बगवां,

गांव मेहला-दान पत्थर  (वार्ड न0  5)  ग्राम पंचायत मझोटी विकास खण्ड बैजनाथ, गांव सोहर (वार्ड न0-5) ग्राम पंचायत डक विकास खण्ड फतेहपुर, (वार्ड न0-3)  गुरूद्वारा रोड पालमपुर नगर निगम पालमपुर तहसली पालमपुर, गांव  कनोल  (वार्ड न0 2) ग्राम पंचायत कनोल  विकास खण्ड रैत, (वार्ड न0  7)  नगर पंचायत शाहपुर विकास खण्ड रैत के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर वांछित दस्तावेजों सहित https://emergingimachal.hp.gov.in/   वेबसाईट पर ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं। 30 जून, 2023 के उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगें। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किये जायेगें। कोई भी आवेदन ऑफलाइन/हस्तचालित या कार्यालय में प्राप्त नहीं किये जायेगें। आवेदन करते समय मांगे गए दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित (पढ़ने योग्य) प्रतियां ही अपलोड की जायें।

आवेदन पत्र के साथ सहकारी सभा/महिला मंडल/ स्वयं सहायता समूह इत्यादि के संबंध में पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं वित्तिय प्रबन्ध सम्बन्धी दस्तावेज, शिक्षित बेरोजगार प्रमाण पत्र, दसवी का प्रमाण पत्र,  उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि कोई हा)े, बी0पी0एल0/एस0सी0/ओ0बी0सी0/एस0टी0 का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)े भी आवेदन के साथ अपलोड किये जायें। अधिक जानकारी हेतु विभाग के दूरभाष 01892-222877 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version