पंचायत जगनोली के बार्ड नम्बर 6 को कन्टेनमेंट जोन किया घोषित ।
फतेहपुर / 8 जून / रीता ठाकुर
गत दिबस उपमंडल फतेहपुर की पंचायत जगनोली के बार्ड नम्बर 6 से सबंधित करीब 51 बर्षीय महिला कोरोना पोस्टिब पाई गई थी ।जिसके चलते प्रशासन ने बार्ड नम्बर 6 को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं उक्त पंचायत के बार्ड नम्बर 4 ,5 ब 7 को बफर जोन में रखा गया है ।: एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने बताया कन्टेनमेंट जोन में 14 दिन तक लोगों के बाहर आने ब जोन के अंदर जाने पर पाबंदी रहेगी ।तो वहीं बफर जोन में 2 या 3 दिन के बाद आबाजाही हो सकती है ।बताया उक्त जोन में लोगों को जरूरी चीजें जैसे दूध ,ब्रेड ,करियाना ,सब्जी सहित अन्य को उपलब्ध करबाने के लिये दो गाड़ियां लगाई जा रही हैं । उन्होंने सबंधित बार्ड को लोगों से भी अपील की है कि बो अपनी ,परिबार ब समाज की सुरक्षा के लिये घरों में ही रहे ।साथ ही उन्होंने चेताया भी अगर किसी ने नियमो को तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कारबाई अमल में लाई जाएगी ।वहीं बताया जा रहा है कोरोना पोस्टिब महिला के सम्पर्क में आये एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर ,एक करियाना दुकानदार ब एक सब्जी के दुकानदार होम कबारंटीन में रहने की हिदायत दी गई है ।बता दें शनिबार को उपमंडल फतेहपुर से 50 लोगों के सैम्पल कोबिड 19 टैस्ट के लिये भेजे गए थे जिनमें 1 की रिपोर्ट पोस्टिब आई तो एक कि रिजेक्ट हो गई बाकय 48 सैम्पल नैगेटिब आये थे ।रिजेक्ट हुई महिला का सैम्पल बिभाग द्बारा आगामी दो या तीन दिन में दोबारा लिया जाएगा ।सनद रहे मध्य प्रदेश से आये कोरोना पोस्टिब युबक की पत्नी भी उसके साथ ही आई थी ।वहीं पत्नी की रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई जबकि उसकी सास की रिपोर्ट पोस्टिब आई है ।अब उसकी पत्नी का दोबारा सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा जाएगा ।
फोटो कैप्शन -कन्टेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जबान