कांगड़ा सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक की बैजनाथ शाखा में कार्यक्रम आयोजित ।

कांगड़ा सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक की बैजनाथ शाखा में कार्यक्रम आयोजित । बैजनाथ, ( गौरव ): कांगड़ा सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक की शाखा ने नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वीएलपी का आयोजन गुनहेड ग्राम पंचायत के प्रांगण मे किया गया । जिसमे ग्राम पंचायत के उपप्रधान बिचित्र सिंह,सचिव व पंचायत के समस्त पदाधिकारी तथा गुनहेड गांव के जागरूक गणमान्य व्यक्ति सहित पूरी पंचायत के गांव वासियों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गांव वासियों को बैंकिंग की सुविधाओं में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से परिचित करवाना है । तथा साइबर क्राइम के धोखे से बचाना है। बैंक के प्रबंधक अमित शर्मा ने इस आयोजन में भारत सरकार द्वारा योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड तथा एटीएम साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। इस मौके पर बैंक बीड़ शाखा के अधिकारी तरुण शर्मा व सुभाष चंद्र ने भी इन योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर राज कुमार,कोर सिंह, वार्ड सदस्य नारदीय,बिमला देवी,विजय कुमार,पूर्ण चन्द,सतीश कुमार शर्मा, महिंद्रो देवी, आदि उपस्थित रहे।