धूमधाम से मनाया गया ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल बनोई का वार्षिक समारोह
कांगड़ा, 31 जनवरी,(रितेश ग्रोवर):
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल बनोई के वार्षिक समारोह में श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ निर्संग कांगड़ा के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा बतौर मुख्यातिथि व डॉ गौतम शर्मा व्यथित वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर स्कूल के प्रिंसिपल सलीम खान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। स्कूली छात्नों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्र म भी पेश किया। इस दौरान डॉ राजेश शर्मा ने छात्नों को अनुशासन में हमेशा सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्न अपने लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए कडी मेहनत करें और एक बेहतर मुकाम हासिल करें।
फोटो कैप्शन: मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुये संस्थान के पदाधिकारी